कौन हैं 'मर्दानी 3' की खूंखार विलेन 'अम्मा'? जीत चुकी हैं राष्ट्रीय पुरस्कार; रानी मुखर्जी छुड़ाएंगी छक्के - Who Is Mallika Prasad Sinha Playing Villain Amma Role In Rani Mukerji Upcoming Thriller Movie Mardaani 3

कौन हैं 'मर्दानी 3' की खूंखार विलेन 'अम्मा'? जीत चुकी हैं राष्ट्रीय पुरस्कार; रानी मुखर्जी छुड़ाएंगी छक्के - Who Is Mallika Prasad Sinha Playing Villain Amma Role In Rani Mukerji Upcoming Thriller Movie Mardaani 3

विस्तार Follow Us

यश राज फिल्म्स की 'मर्दानी' फ्रेंजाईजी की पिछली दो फिल्में खूब पसंद की गईं। अब इसका तीसरा पार्ट आने वाला है। रानी मुखर्जी एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापसी कर रही हैं। इस बार उनकी राह और मुश्किल है, मगर इरादे मजबूत हैं। फिल्म का ट्रेलर आज सोमवार को जारी किया गया है। रानी मुखर्जी ने तो दर्शकों का दिल जीता ही है, मगर साथ ही नजरें फिल्म की विलेन अम्मा पर भी ठहर गईं। कौन हैं 'मर्दानी 3' की 'अम्मा'? पढ़िए इस रिपोर्ट में

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

किसने अदा किया है 'अम्मा' का किरदार?
फिल्म 'मर्दानी 3' में शिवानी शिवाजी रॉय (रानी मुखर्जी) भीख मांगने और चाइल्ड ट्रैफिक गैंग का सफाया करने के मिशन पर निकली हैं। फिल्म की कहानी रूह कपा देने वाली है। इसमें भिखारियों की माफिया गैंग एक महिला है, जिसे लोग 'अम्मा' कहते हैं। यह किरदार ऐसा है कि देखते ही लोगों के मन में दहशत बैठ जाए। ट्रेलर सामने आने के बाद सवाल हो रहे हैं कि फिल्म में विलेन 'अम्मा' बनी अभिनेत्री कौन हैं?

विज्ञापन विज्ञापन

Who is Mallika Prasad Sinha playing villain Amma role in Rani Mukerji upcoming thriller Movie Mardaani 3

मल्लिका प्रसाद फिल्म 'मर्दानी 3' में - फोटो : इंस्टाग्राम

बंगलूरू से ताल्लुक रखती हैं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री
फिल्म 'मर्दानी 3' के ट्रेलर में खूंखार 'अम्मा' का किरदार अभिनेत्री मल्लिका प्रसाद सिन्हा ने अदा किया है। मल्लिका अभिनेत्री, निर्देशक और थिएटर आर्टिस्ट हैं। इसके अलावा वे वॉइस एवं एक्टिंग टीचर भी हैं। वे राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ-साथ कई सम्मान हासिल कर चुकी हैं। मल्लिका मूल रूप से बंगलूरू से ताल्लुक रखती हैं। मल्लिका ने लंदन के गोल्डस्मिथ्स कॉलेज से परफॉर्मेंस मेकिंग में मास्टर्स किया है। बाद में, उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया।

Who is Mallika Prasad Sinha playing villain Amma role in Rani Mukerji upcoming thriller Movie Mardaani 3

मल्लिका प्रसाद फिल्म 'मर्दानी 3' में - फोटो : इंस्टाग्राम

1999 में किया था डेब्यू
मल्लिका प्रसाद बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। उन्होंने ज्यादातर टीवी शो और फिल्मों में काम किया है। मल्लिका प्रसाद सिन्हा ने वर्ष 1999 में फिल्म 'कनूरु हेगदिति' से डेब्यू किया था। फिर वे 'कनून की ठकुरानी' में नजर आईं। उन्होंने साल 2001 में फिल्म 'गुप्तगामिनी' में लीड रोल प्ले किया।  2002 में, वह देवी अहिल्या बाई में मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आईं। मल्लिका कन्नड़ दर्शकों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने मुस्संजय कथा प्रसंगा, गरवा और माघा मयूरी जैसी फिल्में की हैं।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Mallika Prasad Sinha (@mallikaprasadsinha)


Who is Mallika Prasad Sinha playing villain Amma role in Rani Mukerji upcoming thriller Movie Mardaani 3

मल्लिका प्रसाद - फोटो : इंस्टाग्राम

कोंकणा सेन और मनोज बाजपेयी के साथ कर चुकी हैं काम
मल्लिका प्रसाद को कोंकणा सेन और मनोज बाजपेयी अभिनीत सीरीज 'द किलर सूप' में भी देखा जा चुका है। उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' में भी अपने अभिनय का दम दिखाया। इसके अलावा मल्लिका 'फॉर माय एला' नाम की एक शॉर्ट फिल्म का निर्देशन भी कर चुकी हैं, जिसने सुंदरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स इंडी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार जीता।

Who is Mallika Prasad Sinha playing villain Amma role in Rani Mukerji upcoming thriller Movie Mardaani 3

मल्लिका प्रसाद - फोटो : इंस्टाग्राम

नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं मल्लिका
अपने शानदार अभिनय के लिए मल्लिक को कई अवॉर्ड मिल चुके हैं, जिनमें हिडन इन प्लेन साइट 2021 के लिए एडिनबर्ग फ्रिंज फेस्टिवल में इनफॉलिबल्स अवॉर्ड- बेस्ट शो भी शामिल है। मल्लिका को इंडिया ऑफिस में आर्काइवल रिसर्च के लिए चार्ल्स वॉलेस इंडिया ट्रस्ट स्कॉलर्स रिसर्च ग्रांट 2014 भी मिला है। उन्हें आर्ट्स मैनेजमेंट के लिए आर्ट थिंक साउथ एशिया फेलोशिप से भी सम्मानित किया गया था। इस वर्सेटाइल कलाकार ने साल 2006 में महिंद्रा एक्सीलेंस एट थिएटर अवॉर्ड्स फेस्टिवल में प्रतिष्ठित नेशनल अवॉर्ड भी जीता था। बात करें फिल्म 'मर्दानी 3' की रिलीज डेट की तो यह 30 जनवरी 2026 को थिएटर्स में दस्तक देगी।

View Original Source